विजय उतेकर, श्वेता रानडे, प्रीति बांदेकर आदि ने स्वातंत्रवीर सावरकर के जीवन पर कविताएं प्रस्तुत किये। इसी प्रकार श्रीमती उषा भावे, अमेय रानडे, प्रज्वल मुदवेड़कर, श्रीमती शास्त्री, आर जे एफ एम गोल्ड की निवेदिका दुहिता सोमण खेर भी कविताएं प्रस्तुत की। नगरसेविका श्रीमती अपर्णा भोईर ने स्वागत, कार्यक्रम का सूत्र संचालन जगदीश हाड़प व आभार प्रदर्शन मनसे शहर अध्यक्ष कुणाल भोईर ने किया है। प्रत्
पार्क में कविता कार्यक्रम