सुरेश चौहान. उल्हासनगर. अम्बरनाथ (प) मोहन ग्रुप लाइफस्टाइल नामक इमारत के बिल्डर द्वारा बनाई गई इमारत में रहने वाले मनोहर वज़ीरानी को सुविधाओ के नाम कोई मदत नही करने व मेंटेनेंस , सोसायटी रजिस्ट्रेशन के कागजात नही देने पर बिल्डर के खिलाफ न्यायालय ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। उल्हासनगर के व्यापारी मनोहर वज़ीरानी ने चार साल पहले एक फ्लैट खरीदा था, तब से इमारत में सुविधाओं के नाम पर काफी अनमिकता बरती जा रही थीपानी लीकेज, मेंटेनेंस का हिसाब बिल्डर द्वारा ना देनासोसायटी रजिस्ट्रेशन के लिये जरूरी कागजाद ना देना और ऐसी अन्य समस्याओं को लेकर बिल्डर इमारत में रहने वालो को दिक्कत हो रही थी।बिल्डर को कई बार शिकायत करने पर भी बिल्डर नजरअंदाज कर रहा था. मनोहर वज़ीरानी ने स्थानीय पुलिस में भी इसकी लिखित शिकायत की थी इसके बायजुड़ बिल्डर पर कोई असर ना होता देख मनोहर वजीरानी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया मा . न्यायालय ने पुलिस प्रशासन को तहकीकात कर बिल्डर के खिलाफ भादवी की धारा के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिया.
मोहन ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज करने के पुलिस को आदेश