बकायेदारों में अधिकतर भवन निमाता
सुजीत श्रीवास्तव, ' कल्याण. कल्याण में नए आयुक्त के आने के बाद लगता और है कि अधिकारियों और कर्मचारियों में नये उर्जा का सचार हुआ है। आयुक्त के निर्देश पर महज चार दिनों के नद भीतर जहां डेढ़ सौ से अधिक लोगों की संपत्ति सील की गई है,वहीं करोड़ो रुपया टैक्स भी वसूल किया गया है। उल्लेखनीय बात यह है कि टैक्स वसूली अभियान में अब तक जितने लोगों पर कार्रवाई की गई है उसमें अधिकतर भवन निर्माता पाए गए हैं। सहायक जनसंपर्क अधिकारी माधवी पोफले ने बताया कि सोमवार को महानगरपालिका केष्व प्रभाग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में नंदकुमार मलकू पाटील के हिस्सेदारी वाली विश्व डेवलपर्स नामक इमारत में वीएलसीसी संस्था की संपत्ति जब्त की गई है, जिनके उपर 93 लाख 20 हजार 914 रुपए कर बकाया था। उसी तरह माइल्ड स्टोन स्टेट के मालिक से 1 करोड़ 46 लाख रुपए मौके पर वसूल किया गया है। इसके अलावा होनेस्ट इंटरप्राइजेज बिल्डर के पास दारसिंग टेवलपर्स नामको से 80 लाख रुपये और दत्तात्रय बिल्डर से 81 लाख 70 हजार रुपये रकम वसूली गई है। इस तरह सोमवार को चलाए गए अभियान में 3 करोड़ 7 लाख नकद के अलावा 25 नामको संपत्तियों को जब्त किया गया कर बकाया था। बतादें कि शुक्रवार को मनपा प्रशासन ने दो बिल्डिंग 11 फ्लैट सहित कुल 111 संपत्तियों को सील किया था। मनपा के इस कार्रवाई से भवननिर्माताओं में महानगरपालिका क्षेत्र में सर्वाधि क टैक्स बकाया की राशि भवननिर्माताओं के पास बताई जा रही है