भिवंडी के श्री सिद्धिविनायक क्रिकेट क्लब एवं सांसद कपिल पाटील फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्खासदार चषक2020 डेनाइट का उदघाटन करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा कि इसका उद्घाटन करने के लिये वह पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में आये हैं लेकिन 11 दिन बाद जब इस क्रिकेट स्पर्ट " का समापन किया जायेगा भाजपा का मुख्यमंत्री आयेगा क्योंकि राज्य की गठबंधन सरकार कभी भी गिर सकती है।पूर्व मुख्यमत्री नारायण राण ने उक्त रहस्योद्घाटन रविवार सायंकाल नासिक महामार्ग स्थित भिवंडी तालुका के अंजुर गांव में किया , जहां पूर्व त्रा नारायण राण का भव्य स्वागत किया गया । पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार आज गिरे की कल गिरे ऐसी परिस्थिति में चल रही है। उन्होंने कहा कि उसके लिये 11 दिन का समय और बढ़ा देता हूं लेकिन सरकार 11 दिनों में कभी गिर सकती है।यह सरकार किसी प्रकार की जनता अपेक्षाओं को परा करने असफल साबित हो रही हैसरकार विकास कार्य एव किसानों के कर्जा माफी संबंध में केवल आश्वासन रही है उसे पूरा करने क्षमता न तो सरकार में है न ही मुख्यमंत्री में। केवल सत्ता एवं पद पाने के लिये सत्ता के लिये पैसा एवं पैसा के लिये सत्ता आई हुई मंडली है,इसलिए इस सरकार कभा मा गिरन का।
गठबंधन सरकार कभी भी गिर सकती है- नारायण राणे