डोंबिवली पश्चिम मनपा के आरक्षित जमीन पर दो बार कारवाई के बाद फिर से बांधकाम शुरू

संवाददाता- डोंबिवली - कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्रों में अवैध बांधकाम का स्तर इस कदर हावी है कि मनपा कारवाई करती हैं और बिल्डर माफिया फिर उसी जगह पर बांधकाम करते हैं । हम बात कर रहे हैं डोंबिवली पश्चिम की जहां मनपा के आरक्षित जमीन पर अवैध इमारत का बांधकाम शुरू है, विशेषता इस इमारत पर दो बार मनपा ने कार्यवाही की हैं अब महापालिका अधिकारी इस इमारत की ओर नजरअदाज कर रहे हैं और तीसरी बार फिर से तेज गति से इमारत का काम शुरू हुआ है बता दें कि, डोंबिवली पश्चिम स्थित महात्मा गांधी गार्डन के सामने चार मंजिला अवैध इमारत पर कल्याण डोंबिवली मनपा द्वारा दो बार तोड़क कारवाई हुई थी । लेकिन बिल्डरो ने मनपा को चुनौती देते हुए चार मंजिला अवैध बांध काम को फिर से खुलेआम शुरू कर दिया है । बार बार शिकायत के बाद भी प्रभाग अधिकारी व अन्य अधिकारी इस बांधकाम की ओर नजरअंदाज कर रहे हैं लेकिन मनपा के नवनियुक्त आयुक्त इस इमारत की ओर ध्यान देंगे क्या ? यह देखना होगा ।।