भिवंडी में भंगार गोदाम भिवंडी | भिवंडी शहर के खोका कंपाउंड परिसर में भंगार गोदाम में बीती रात भीषण आग लगने की घटना घटित हुई है। आगजनी की जानकारी मिलते ही भिवंडी अग्ननिश्मन दल की तीन गाडी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने जुट गए परंतु आग इतनी भयंकर थी कि भंगार गोदाम में बड़े पैमाने पर कपडा चिंदी,पुठ्ठा, तथा प्लास्टिक वस्तू जमा था जिसमें अग लगने के कारण आग की लव काफी ऊंचाई तक दिखाई दे रही थी । उक्त आग पर अग्निश्मन दल ने लगभग तीन घंटे तक अथक प्रयास करके आग को नियंत्रित करने में सफल हुए, परंतु आग लगने का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोका कंपाउंड परिसर में पूर्व डेढ महीने में तीन आगजनी की घटना घटित हो चुकी है। मार्च महीने का आगमन होने वाला है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि आग लगने का सत्र शुरू हो गया है।
भिवंडी में भंगार गोदाम में रात के समय लगी भीषण आग भिवंडी | भिवंडी शहर के खोका कंपाउंड परिसर में भंगार