सवाददाता- उल्हासनगर-अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर आए. मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन में जाते समय राष्ट्रपति को झोपड़पट्टी दिखाई नहीं दे उसके लिए बनाई गया दिवार कविराध में मूलभूत अधिकार संघर्ष समिती के अध्यक्ष अमर जोशी अपने सहयोगियों के साथ मनपा मुख्यालय के सामने एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया . अमेरिका के राष्ट्रपती अहमदाबाद से एयरपोर्ट से सफर के दौरान यात्रा करते समय सड़क के दोनों तरफ के झोपड़पट्टी दिखाई न दे इसके लिए केंद्र सरकार और गुजरात सरकार ने आधा किलोमीटर तक झोपड़ियों के सामने दिवार खड़ी की गई है.साथ ही कई पुराने मकानों को खाली कराए जाने का आरोप लगाते हुए यह गरीबो के मूलभूत अधि कारों का हनन है. इसी के विरोध में मनपा मुख्यालय के सामने एक दिवसीय लाक्षणिक पाप गुल किया . अनशन के दौरान डॉ विवेक कोरडे, हेमंत कुमार, घ्ड गिरीश कटारिया, रणजित गौड , मिनू कुरिओकोसे, काँग्रेस के स्थानिक नेता रोहित सालवे व शहर अध्यक्ष राधाचारण करोतिया शामिल हुए।
अहमदाबाद से एयरपोर्ट से अहमदाबाद गरीबो के बीच दिवार के विरोध में उल्हासनगर मनपा के सामने लाक्षणिक अनशन